देहरादून। उत्तराखंड में मौसम दोबारा बदल गया है। राज्य में कहीं-कहीं भारी बारिश हो रही है। सोमवार को केदारनाथ धाम और इसके ऊंचाई वाले इलाके में सीजन की पहली बर्फबारी हुई थी। वहीं, मंगलवार को बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहब में इस सीजन का पहला स्नो फॉल हुआ। जिसकी वजह से तापमान में गिरावट आई है।
पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने भविष्यवाणी की है कि आगामी दो से तीन दिनों में उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। साथ ही, 3500 मीटर से ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी भी हो सकती है। राज्य के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। इन घटनाओं के कारण तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है।
देहरादून समेत इन जिलों में बारिश के आसार
बता दें कि देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जैसे जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। खासकर 3500 मीटर और उससे ऊंची जगहों पर बर्फबारी हो सकती है। देहरादून में भी मौसम कुछ बदलाव के साथ रहेगा, जहां हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर तेज बारिश और आकाशीय बिजली भी चमकने की संभावना है।मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। भूस्खलन का खतरा भी बना हुआ है।
Hindi News India