शिवालिक हाथी रिजर्व निरस्त करने के आदेश पर हाईकोर्ट का स्टे
team HNI
January 8, 2021
उत्तराखण्ड, चर्चा में, नैनीताल, राज्य
109 Views
नैनीताल। शिवालिक हाथी रिजर्व को निरस्त करने के उत्तराखंड सरकार के आदेश पर नैनीताल हाईकोर्ट ने स्टे लगा दिया है। हाईकोर्ट के इस फैसले से उत्तराखंड सरकार को बड़ा झटका लगा है।
गौरतलब है कि करीब 80 पर्यावरण प्रेमियों ने हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश को लिखे पत्र में कहा था…’24 नवंबर 2020 को स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तार के लिए शिवालिक एलिफेंट रिजर्व को निरस्त करने का निर्णय लिया था। इससे राज्य में विकास परियोजनाएं प्रभावित हो रही हैं। सुनवाई के बाद हाईकोर्ट की खंडपीठ ने केंद्र सरकार, राज्य सरकार और स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड को चार सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए थे।
2021-01-08