Friday , June 27 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : आज शुक्रवार से अगले पांच दिन इन जिलों में खूब बरसेंगे बदरा!

उत्तराखंड : आज शुक्रवार से अगले पांच दिन इन जिलों में खूब बरसेंगे बदरा!

देहरादून। उत्तराखंड के कई जिलों में अगले पांच दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। विशेषकर चार और पांच जुलाई को बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। वहीं देहरादून में तीन से पांच जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश के ज्यादातर जिलों में इसका असर देखने को मिलेगा। शुक्रवार को नैनीताल और चंपावत जिलों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। तीन जुलाई को नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर और देहरादून जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है। 
मौसम केंद्र निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि चार और पांच जुलाई को नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून और चमोली जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी और रुद्रप्रयाग, चंपावत व टिहरी जिलों में भारी बारिश हो सकती है। छह जुलाई को भी नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है। फिलहाल मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहेगा।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply