ट्रक अलकनंदा में गिरा, दो लोग लापता
team HNI
December 17, 2020
उत्तराखण्ड, चर्चा में, राज्य
130 Views
गोपेश्वर। बदरीनाथ हाईवे पर बुधवार देर रात ट्रक के खाई में गिरने से दो लोग लापता हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक यह हादसा बुधवार देर रात करीब तीन बजे के आसपास बलदोड़ा के पास हुआ। ट्रक चारधाम परियोजना के तहत हो रहे कार्य में लगा था। ट्रक में दो लोग सवार थे। हादसे के बाद से दोनों लापता हैं।
ट्रक डंपिंग जोन में मलबा डाल रहा था। इसी दौरान सड़क पर लगी सुरक्षा दीवार ढह गई। जिसके बाद ट्रक अलकनंदा नदी में गिर गया। निर्माण कपंनी के कर्मचारी और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है। चालक सहित ट्रक में सवार दोनों लोगों की खोजबीन की जा रही है।
2020-12-17