आज का पंचांग, देखें ग्रहों की चाल
team HNI
September 22, 2020
चर्चा में, राष्ट्रीय
125 Views
राष्ट्रीय मिति भाद्रपद 31, शक सम्वत 1942, आश्विन शुक्ल षष्ठी मंगलवार विक्रम संवत् 2077। सौर आश्विन मास प्रविष्टे 07 सफर 04, हिजरी 1442 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 22 सितंबर सन् 2020 ई॰। सूर्य दक्षिणायन, दक्षिण गोल, शरद ऋतुः।
राहुकाल अपराह्न 03 बजे से 04 बजकर 30 मिनट तक
षष्ठी तिथि रात्रि 09 बजकर 32 मिनट तक उपरांत सप्तमी तिथि का आरंभ, अनुराधा नक्षत्र सायं 07 बजकर 07 मिनट तक उपरांत ज्येष्ठा नक्षत्र का आरंभ।
प्रीति अर्धरात्रोत्तर 01 बजकर 56 मिनट तक उपरांत ज्येष्ठा नक्षत्र का आरंभ, कौलव करण पूर्वाह्न 10 बजकर 38 मिनट तक उपरांत गर करण का आरंभ। चंद्रमा दिन-रात वृश्चिक राशि पर संचार करेगा।
2020-09-22