Thursday , November 20 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / देहरादून में इनकम टैक्स की रेड, कई नामी बिल्डरों और शराब कारोबारियों के ठिकानों पर छापे

देहरादून में इनकम टैक्स की रेड, कई नामी बिल्डरों और शराब कारोबारियों के ठिकानों पर छापे

देहरादून। राजधानी देहरादून में आयकर विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कई नामी बिल्डरों और शराब कारोबारियों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। दिल्ली से पहुंची आयकर विभाग की विशेष टीमों ने शहर के अलग-अलग इलाकों में स्थित प्रतिष्ठानों पर जांच शुरू कर दी है, जिससे कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

कारोबाारियों के घरों को अंदर से बंद कर दिया गया। इस दौरान परिवार वालों से लंबी पूछताछ की गई। किसी की तिजोरी जब्त हुई तो कई के बैंक खातों तक जांच पहुंच गई। कारोबारियों के बैंक खाते भी फ्रीज कर दिए गए। आयकर विभाग की टीमें सुबह स्कूल के समय पहुंची थीं जो स्कूल जाने वाले बच्चे थे उन्हें जाने दिया गया। इसके बाद घरों को अंदर से बंद कर दिया गया। किसी को भी अंदर आने की अनुमति नहीं थी। जिन जगहों से आयकर विभाग ने कैश बरामद किया उसे गिनने के लिए मशीन भी मंगवाई गई। किसी के घर में अलमारी की तिजोरी में गहने थे तो उनके बिलों की जांच में ही कई घंटे का समय लग गया। बिलों के बिना मिले गहनों को जब्त कर लिया गया। इस कार्रवाई में दिल्ली की टीमों के साथ स्थानीय टीमों को भी लगाया गया था। हालांकि, स्थानीय अधिकारियों ने इस मामले में कोई अधिकृत बयान जारी नहीं किया है।

इस छापे की कार्रवाई की दिन भर कारोबारी जगत में चर्चाएं होती रहीं। इससे पहले भी रियल एस्टेट से जुड़े कारोबारियों के यहां भी आयकर के छापे पड़े हैं। इनमें कई कारोबारी ऐसे हैं जो पहले भी आयकर के रडार पर रहे हैं। इनके यहां कभी सर्वे तो कभी कई और कार्रवाइयां हुई हैं। इसके अलावा शराब कारोबारियों के नाम पहले भी कई कार्रवाई से जुड़े हैं।

About team HNI

Check Also

सीएम धामी ने किया ‘लीडिंग लेडीज ऑफ इण्डिया’ पुस्तक का विमोचन

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मोहनी रोड स्थित दून इंटरनेशल स्कूल में …