देहरादून। पाकिस्तान में भारत की एयर स्ट्राइक ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरे देश भर में सतर्कता बढ़ा दी गई है। उत्तराखंड में भी हाईअलर्ट जारी किया गया है। एसएसपी देहरादून द्वारा दून पुलिस की टीम जिले में सुबह तड़के से ही अर्द्धसैनिक बलों के साथ संदिग्धों की तलाश में सत्यापन अभियान चलाए हुए है। संदिग्धों की तलाश कर थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के 15वें दिन बड़ी कार्रवाई करते हुए भारत ने मंगलवार आधी रात के बाद एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सेना ने जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैय्यबा, हिजबुल, मसूद अजहर और हाफिज सईद के ठिकानों को निशाना बनाया गया।
हमले में जिन आतंकी समूहों के ठिकानों को निशाना बनाया गया, वे भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की साजिश रचने और निर्देशन करने के लिए उपयोग किए जाते थे। पाकिस्तानी मीडिया का दावा है कि इस हमले में 30 लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हैं। उसका यह भी दावा है कि पाकिस्तान में छह जगहों पर 24 मिसाइल हमले किए गए।
भारतीय सेना के मुताबिक, पाकिस्तान व पीओके में आतंक के कुल नौ ठिकानों पर कार्रवाई की गई। पाकिस्तान के किसी भी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है। यह ऑपरेशन भारत की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को दर्शाता है।
Hindi News India