Saturday , June 28 2025
Breaking News
Home / चर्चा में / कोविड-19: राहत के बीच फिर बढ़ी संक्रमितों की संख्या, 24 घंटे में सामने आए 4575 केस

कोविड-19: राहत के बीच फिर बढ़ी संक्रमितों की संख्या, 24 घंटे में सामने आए 4575 केस

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। एक हफ्ते बाद कोरोना के मामलों में इजाफा देखा गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4,575 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले, मंगलवार को देश में कोरोना के 3,993 मामले सामने आए थे। बीते 24 घंटे में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। कोरोना से आज 145 लोगों की जान गई है जबकि मंगलवार को कोरोना के 108 मरीजों की मौत हुई थी। देश में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर अब 5,15,355 हो गई है। लगातार दूसरे दिन कोरोना के एक्टिव केस 50 हजार से नीचे ही हैं। देश में अभी कोरोना के 46,962 मरीज एक्टिव है। कोरोना से अब तक कुल 4,24,13,566 लोग ठीक हो चुके हैं।

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत पिछले 24 घंटे में देश में 18,69,103 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है। अब तक कुल 1,79,33,99,55 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply