देश में कोरोना की दूसरी लहर ने तोड़े सारे रिकार्ड
team HNI
April 30, 2021
चर्चा में
129 Views
- 24 घंटे में आए कोरोना के 3,86,452 नए मामले
- 3498 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी कहर तेजी से बढ़ती जा रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण से देश में हर दिन रिकॉर्डतोड़ मामले सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना ने एक बार फिर से रिकॉर्ड तोड़ दिया है। देश में बीते एक दिन में कोरोना के 3.86 लाख से अधिक कोरोना केस सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,86,452 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 3498 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। कोरोना संक्रमण के रिकार्डतोड़ मामले सामने आने से अब तक इस महामारी की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 1,87,54,925 हो गई। वहीं इस दौरान 3,501 और लोगों की मौत से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,08,313 हो गई। फिलहाल देश में 31,69,169 सक्रिय मामले हैं।
2021-04-30