Thursday , June 20 2024
Breaking News
Home / खेल / टी20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच…कब, कहां और कैसे देखें, जानिए यहां

टी20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच…कब, कहां और कैसे देखें, जानिए यहां

नई दिल्ली। भारत और आयरलैंड के बीच मैच आज यानी पांच जून को खेला जाने वाला है। भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ खेलकर अपने अभियान का आगाज करेगी। बता दें कि वार्म अप मैच में भारत ने बांग्लादेश को 60 रनों से हरा दिया था। अब आयरलैंड के खिलाफ मैच जीतकर भारतीय टीम वर्ल्ड कप का शानदार आगाज करना चाहेगी। दोनों टीमों के बीच मैच न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारतीय टीम यकीनन आयरलैंड के खिलाफ मजबूत नजर आ रही है लेकिन आयरलैंड एक ऐसी टीम है जो पलटवार करने का मद्दा रखती है। आयरलैंड की कप्तानी पॉल स्टर्लिंग करने वाले हैं तो वहीं रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान होंगे। इस मैच में भारत की नजर जीत पर होगी। इस मैच में सभी की निगाहें इस बात पर होंगी कि क्या विराट कोहली, रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने आते हैं या नहीं। वार्मअप मैच में वह खेले नहीं थे और ऐसे में देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट उन्हें लेकर क्या फैसला करता है।

कब होगा टी20 वर्ल्ड कप में भारत और आयरलैंड का मैच…

● भारत और आयरलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप का मैच बुधवार यानी आज पांच जून को खेला जाएगा।

कहां होगा टी20 वर्ल्ड कप का मैच…

● भारत और आयरलैंड के बीच मैच अमेरिका के न्यू यॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

टीवी पर कहां देख सकते हैं टी20 वर्ल्ड कप का मैच…

● भारत और आयरलैंड के बीच मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर देखा जा सकता है।

कहां देख सकते हैं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग…

● भारत और आयरलैंड के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है।

कितने बजे शुरू होगा मैच…

● भारत के समय अनुसार ये मैच रात 8 बजे खेला जाएगा।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: प्रेमिका के घर पर फंदे से लटका मिला प्रेमी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक युवक का शव …

Leave a Reply