प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है, जिसने कई नए उद्यमियों को इनोवेटिव टेक्नोलॉजी के साथ आगे आने और बड़ी कंपनी बनने में मदद की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम एक ऐसा स्टार्टअप सिस्टम बनाने का प्रयास कर रहे हैं, जो ’युवाओं का, युवाओं द्वारा और युवाओं के लिए’ के मंत्र पर आधारित है।

नई दिल्ली-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाणिज्य मंत्रालय द्वारा आयोजित प्रारम्भ:स्टार्टअप इंडिया इंटरनेशनल समिट’ को संबोधित करते हुए 1,000 करोड़ रुपये के ’स्टार्टअप इंडिया सीड फंड’ का एलान किया। इसका उद्देश्य ’स्टार्टअप्स को पूंजी की कमी नहीं हो, और नए उद्यमियों को प्रोत्साहित करना है। पीएम ने कहा कि आज स्टार्ट-अप देश में ई-टायलेट से लेकर पीपीई किट और दिव्यांगों के लिए सेवाएं देने तक के क्षेत्र में काम कर रहे हैं और इनमें भविष्य को बदलने की ताकत है। स्टार्टअप्स के विकास से रोजगार सृजन में सहायता मिलेगी और लोगों का जीवन बेहतर होगा। स्टार्टअप इंडिया इंटरनेशनल समिट का आयोजन स्टार्टअप इंडिया पहल की पांचवीं सालगिरह के मौके पर किया गया। मोदी सरकार ने ‘स्टार्टअप इंडिया की पहल’ स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 16 जनवरी, 2016 को की थी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है, जिसने कई नए उद्यमियों को इनोवेटिव टेक्नोलॉजी के साथ आगे आने और बड़ी कंपनी बनने में मदद की है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत में स्टार्टअप्स सिर्फ बड़े शहरों तक सीमित नहीं है। उन्होंने बताया कि 2014 में केवल चार स्टार्टअप यूनिकॉर्न क्लब में थे, जबकि आज इनकी संख्या 30 से ज्यादा है। अकेले 2020 में 11 स्टार्टअप्स को यूनिकॉर्न क्लब में जगह मिली। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम एक ऐसा स्टार्टअप सिस्टम बनाने का प्रयास कर रहे हैं, जो ’युवाओं का, युवाओं द्वारा और युवाओं के लिए’ के मंत्र पर आधारित है। स्टार्टअप इंडिया के जरिये हमारे युवाओं ने आधार तैयार कर दिया है। अब यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारे स्टार्टअप्स बड़ी वैश्विक कंपनी बनें और भविष्य आधारित टेक्नोलॉजी के मामले में नेतृत्व करें। भारत में 41,000 से ज्यादा स्टार्टअप्स हैं। इनमें आइटी सेक्टर में 5,700, हेल्थ सेक्टर में 3,600 और एग्रीकल्चर सेक्टर में 1,700 स्टार्टअप्स हैं। देश में 44 फीसद से ज्यादा स्टार्टअप्स में महिला डायरेक्टर हैं।
Hindi News India