देहरादून: 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में टाटा आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों का मेगा ऑक्शन होने जा रहा है। ऐसे में उत्तराखंड के खेल प्रेमियों की भी इस ऑक्शन पर नजर रहेगा। दरअसल हाल ही में देहरादून के राजीव गांधी स्टेडियम में पिछले माह भव्य तरीके से आयोजित हुआ उत्तराखंड प्रीमियर लीग, प्रदेश के आठ खिलाड़ियों के लिए आईपीएल की सीढ़ी बन गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से संचालित आईपीएल की नीलामी सूची में उत्तराखंड के आठ खिलाड़ियों को जगह मिली है।
इनमें सात खिलाड़ी नए हैं जबकि आकाश मधवाल मुंबई इंडियन के लिए पहले ही मैदान पर जलवा दिखा चुके हैं। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि निश्चित ही खिलाड़ियों ने यूपीएल जैसे बड़े प्लेटफार्म का फायदा उठाया और उनके प्रदर्शन का उन्हें इनाम भी मिला।
इंडियन प्रीमियर लीग की अलग-अलग फ्रैंचाइजी को उत्तराखंड की प्रतिभा पर काफी विश्वास है। यही वजह है कि उत्तराखंड प्रीमियर लीग के मैचों के दौरान आईपीएल की अलग-अलग फैंचाइजी से जुड़े कोचिंग स्टाफ स्टेडियम में मौजूद रहे। खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने इन सभी को बेहद प्रभावित किया।
IPL 2025 के ऑक्शन में उत्तराखंड के 8 खिलाड़ी:
- आकाश मधवाल, पिथौरागढ़ हरिकेन
- युवराज चौधरी, UNS इंडियन
- अवनीश सुधा, नैनीताल SG
- राजन कुमार, नैनीताल SG
- संस्कार रावत, देहरादून वॉरियर्स
- प्रशांत चौहान, UNS इंडियन
- अखिल सिंह रावत, UNS इंडियन
- स्वप्निल सिंह, टीम UPL
Hindi News India