लालकिला हिंसा का 50 हजार का इनामी गिरफ्तार
team HNI
February 10, 2021
चर्चा में, राष्ट्रीय
124 Views
नई दिल्ली। लालकिला हिंसा में शामिल और 50 हजार का इनामी पकड़ा गया। 26 जनवरी को दिल्ली हिंसा मामले में इकबाल सिंह पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने मंगलवार रात को इकबाल सिंह को होशिपुर पंजाब से पकड़ा। दिल्ली हिंसा के आरोप में दीप सिद्धू, जुगराज सिंह, गुरजोत सिंह और गुरजंत सिंह पर 1 लाख रुपये का नकद इनाम घोषित था। वहीं हिंसा में कथित संलिप्तता के लिए जाजबीर सिंह, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह और इकबाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये देने की घोषणा की गई थी।
2021-02-10