जम्मू। आतंकियों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एक बड़े ऑपरेशन में एसओजी ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू एंड कश्मीर(आईएसजेके) के आतंकी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक पिस्तौल, आठ कारतूस और एक लाख 13 हजार रुपये की नगदी भी मिली है। आतंकी की पहचान मलिक उमैद अब्दुल्ला निवासी यारीपोरा, कुलगाम के रूप में हुई है। बता दें कि जम्मू पुलिस को आतंकी गतिविधि की सूचना मिली थी। इसी के आधार पर एसओजी ने अभियान शुरू किया था। जिसमें झज्जर कोटली में नाका लगाया गया। वाहन की जांच के दौरान आंतकी ने भागने की कोशिश की। इसके बाद जवानों ने उसका पीछा किया और पकड़ने में सफलता पाई। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आतंकी से पूछताछ जारी है। संभावना जताई जा रही है कि आईएसजेके कमांडर मलिक उमैद अब्दुल्ला की गिरफ्तारी होने से कई बड़े खुलासे भी हो सकते हैं।
Check Also
उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग
हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …