श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर खूनी वारदात को अंजाम दिया है। इस बार उन्होंने कश्मीरी पंडित को निशाना बनाया है। आतंकियों ने कश्मीर के शोपियां जिले में एक कश्मीरी पंडित को गोली मारकर जख्मी कर दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, जिला शोपियां के चौधरी गुंड इलाके में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित पूरण कृष्ण भट को गोली मार कर लहूलुहान कर दिया। इसके बाद आतंकी फरार हो गए। उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया है। अस्पताल में पूरण की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम मौके पर पहुंच गई है। इलाके को घेर लिया गया है। आतंकियों की तलाश की जा रही है।