Saturday , July 5 2025
Breaking News
Home / चर्चा में / जम्मू-कश्मीर में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरा वाहन, पांच की मौत, 15 घायल

जम्मू-कश्मीर में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरा वाहन, पांच की मौत, 15 घायल

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बिलावर क्षेत्र के धानु पैरोल गांव में कल रात एक यात्री वाहन के गहरी खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए हैं।

पुलिस घटना की जांच में जुटी है। पुलिस ने कहा कि कठुआ के बिलावर इलाके के गांव में एक मिनी बस के चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया। मिनी बस गहरी खाई में गिर गई, इससे चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांचवें व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया,और 15 अन्य घायल हो गए। हादसे में सभी मृतकों की पहचान कर ली गई है। मृतकों की पहचान बंटू, हंस राज, अजीत सिंह, अमरू और काकू राम के रूप में हुई है।

घायल हुए लोगों की पहचान 40 वर्षीय प्रीतो देवी धनु परौल निवासी, 50 वर्षीय शान्तो देवी निवासी धनु परोल, 30 वर्षीय सुदेश कुमार पटौडी निवासी, 18 वर्षीय खेमराज निवासी भांजल बटवाल, 25 वर्षीय रेशमा बेगम धनु परौल निवासी, 25 वर्षीय खेमराज धनु परौल निवासी, 40 वर्षीय नीलम देवी डूगैन निवासी, 45 वर्षीय संजय कुमार डूगैन निवासी, 28 वर्षीय दीपकुमार धनु परोल निवासी, 22 वर्षीय ज्योति देवी धनु परोल निवासी, 10 वर्षीय लियाकत अली धनु परोल, 24 वर्षीय सुरेंद्र कुमार भांजल भटवाल निवासी, 26 वर्षीय दिलीप सिंह भांजल भटवाल निवासी, 45 वर्षीय रमेश कुमार बटौडी निवासी, 26 वर्षीय अमरीक सिंह पटौडी निवासी के रूप में हुई है। इस मामले में बिलावर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply