जम्मू। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में एक दर्दनाक हादसा हो गया। कदवा इलाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक वाहन अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में तीन जवान बलिदान हो गई, जबकि करीब डेढ़ दर्जन जवान घायल हो गए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंचा और घायलों को रेस्क्यू कर बसंतगढ़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, कुछ जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया जा सकता है।
हादसे के पीछे कारणों का अभी स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि खराब सड़क या तकनीकी खराबी इसकी वजह हो सकती है।
Hindi News India