जम्मू-कश्मीर : गुरेज सेक्टर में सेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट और को-पायलट लापता
team HNI
March 11, 2022
चर्चा में, राष्ट्रीय
134 Views
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर के तुलैल इलाके में आज शुक्रवार को भारतीय सेना का एक चीता हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है।
हादसे के बाद पायलट और को-पायलट लापता बताए जा रहे हैं। एसडीएम गुरेज ने बताया कि सेना के हेलीकॉप्टर से संपर्क टूट गया है। राहत बचाव के लिए सुरक्षा बलों का दल बर्फीले इलाके में पहुंच रहा है। हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच की जा रही है।
HELICOPTER CRASH indian army 2022-03-11