Wednesday , December 18 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / जम्मू: बारामूला में आतंकी ठिकाने का पर्दाफाश, भारी मात्रा में हथियार और हेरोइन की खेप बरामद

जम्मू: बारामूला में आतंकी ठिकाने का पर्दाफाश, भारी मात्रा में हथियार और हेरोइन की खेप बरामद

बारामुला। जम्मू और कश्मीर में सेना की 8 आरआर और जम्मू-कश्मीर पुलिस की पार्टियों ने आज नियंत्रण रेखा के आसपास एक तलाशी अभियान चलाया। जिसमें उत्तरी कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। जिले के उड़ी में एलओसी के पास पुलिस और सेना ने हथियार, गोला-बारूद और हेरोइन की खेप को जब्त किया है। इस मामले में पुलिस और सेना की जांच जारी है।

जानकारी के अनुसार रेवांड नाला क्षेत्र कमलकोट में घुसपैठ/हथियारों/बारूद/प्रतिबंध की तस्करी के इनपुट पर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस का संयुक्त अभियान चलाया गया था। तलाशी में 2 एके-74 राइफल, 2 एके मैगजीन, एके गोला-बारूद के 117 राउंड, 2 चाइनीज पिस्टल, 2 चाइनीज पिस्टल मैगजीन और संदिग्ध कंट्राबेंड के 10 सीलबंद पैकेट बरामद हुए। बताया गया कि उड़ी पुलिस थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …

Leave a Reply