Wednesday , January 28 2026
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : जेसीबी से खुदाई के दौरान अचानक जमीन से निकलने लगीं आग की लपटें!

उत्तराखंड : जेसीबी से खुदाई के दौरान अचानक जमीन से निकलने लगीं आग की लपटें!

रुद्रपुर। आज शनिवार को शहर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई। जब जेसीबी से खुदाई करते समय अचानक जमीन से आग की भीषण लपटें उठने लगीं।
शहर की हरि मंदिर गली में उस वक्त लोगों में हड़कंप मच गया, जब नाला निर्माण के लिए खुदाई कर रही जेसीबी से जमीन के नीचे बिछी गैस पाइप लाइन फट गई। इससे आग की लपटें निकलना शुरू हो गईं। इसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

आग की लपटें निकलती देख आसपास के दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दीं। लोगों में दशहत का माहौल बन गया। इसी बीच जेसीबी की मदद से मिट्टी को खोदे गए गड्ढे में डालकर आग पर काबू पाया गया। जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तब तक आग बुझ चुकी थी। आग बुझने के बाद व्यापारियों ने राहत की सांस ली।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड में बदला मौसम, आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

देहरादून। आखिरकार उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला। आज सुबह से राजधानी देहरादून सहित प्रदेश …

Leave a Reply