Wednesday , July 2 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / अब यहां भी सैर-सैपाटा कर सकेंगे पर्यटक

अब यहां भी सैर-सैपाटा कर सकेंगे पर्यटक

रामनगर। उत्तराखंड का प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन 15 नवंबर से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है।
कोविड-19 के कारण कार्बेट पार्क में पर्यटक नहीं आ रहे थे। हर साल 15 जून से बारिश का सीजन प्रारंभ हो जाने के बाद जिम कार्बेट नेशनल पार्क बंद हो जाता है। क्योंकि बियाबान जंगल में अचानक बारिश आने पर जंगल के भीतर नदी नाले उफान पर आने से कच्ची सड़क क्षतिग्रस्त हो जाती है। ऐसे में पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए 15 जून से 14 नवंबर तक कॉर्बेट प्रशासन ढिकाला जोन पर्यटकों के लिए बंद कर देता है। ढिकाला में पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। सीटीआर निदेशक राहुल कुमार के अनुसार ढिकाला जोन में नाइट स्टे की सुविधा है। डे-विजिट कैंटर से होती है। उन्होंने बताया कि नया गर्जिया जोन को भी पहली बार 15 नवंबर से खोल दिया है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply