Wednesday , November 19 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / मोदी कैबिनेट की बड़ी सौगात, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब रोप-वे प्रोजेक्ट्स को दी मंजूरी

मोदी कैबिनेट की बड़ी सौगात, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब रोप-वे प्रोजेक्ट्स को दी मंजूरी

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई। कैबिनेट बैठक में केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे को मंजूरी मिली। केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने इसकी जानकारी दी। इस दोनों रोप-वे परियोजनाओं को मंजूरी मिलने के बाद श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी। हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजना का बजट 2730 करोड़ रुपए का हैं। वहीं केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट करीब 4081 करोड़ का है।

बता दें कि केदारनाथ धाम के लिए सोनप्रयाग-गौरीकुंड-केदारनाथ रोपवे का निर्माण होना है। इसमें 20 टावर लगाये जाएंगे। रोपवे परियोजना में सोनप्रयाग, गौरीकुंड और केदारनाथ में तीन बड़े स्टेशन बनेंगे, जिसमें चीरबासा और लिनचोली में छोटे स्टेशन बनाये जाएंगे। रोपवे में 10-12 ट्रॉली एक साथ चलेंगी। जिसमें प्रति घंटा 500 से 1000 यात्रियों को आवाजाही की सुविधा मिलेगी।

About team HNI

Check Also

कोल्ड्रिफ कफ सिरप मौत केस में एमपी पुलिस का बड़ा एक्शन, श्रीसन कंपनी का मालिक गिरफ्तार

चेन्नई। पूरे देश में ‘जहरीली’ कफ सिरप पीने से करीब 20 बच्चों की मौत का …