देहरादून। प्रणव चैंपियन VS उमेश कुमार विवाद में बड़ी खबर आई है। प्रणव चैंपियन पर लगातार हो रही कार्रवाई के बाद अब खानपुर विधायक उमेश कुमार पर एक्शन हुआ है।
जिलाधिकारी बंसल ने मंगलवार को विधायक उमेश कुमार पुत्र स्वर्गीय जगदीश प्रसाद निवासी नेहरू ग्राम जनपद देहरादून को स्वीकृत हुए शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की। डीएम देहरादून ने जनहित के दृष्टिगत तत्काल प्रभाव से एमएलए उमेश कुमार का शस्त्र लाइसेंस निलंबित करने की आदेश दे दिए हैं। इसके साथ ही उमेश कुमार के शस्त्र लाइसेंस को निरस्तीकरण करने की कार्यवाही शुरू हो गई है।
बता दें बीते दो दिनों से उत्तराखंड में प्रणव चैंपियन VS उमेश कुमार विवाद सुर्खियों में है। दोनों नेताओं की आपसी कहासुनी इतनी बढी की नौबत फायरिंग तक आ पहुंची। इसके बाद दोनों नेताओं पर एक के बाद एक्शन हो रहे हैं। मामले में प्रणव चैंपियन को पहले ही 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है, साथ ही उनकी गाड़ियां भी सीज कर दी गई है। प्रणव चैंपियन के बाद अब उमेश कुमार पर भी कार्रवाई हुई है।