Wednesday , July 2 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : निजी क्लीनिक की लैब टेक्नीशियन की ड्यूटी के दौरान संदिग्ध हालात में मौत

उत्तराखंड : निजी क्लीनिक की लैब टेक्नीशियन की ड्यूटी के दौरान संदिग्ध हालात में मौत

लालकुआं (नैनीताल)। नगर के निजी क्लीनिक में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत युवती की ड्यूटी के दौरान संदिग्ध हालात में मौत हो गई। घटना के बाद से युवती के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हालांकि मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है।
जानकारी के अनुसार नगर के विश्वास क्लीनिक में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत कविता जोशी (25) पुत्री स्व. रमेश चंद्र जोशी निवासी की सोमवार को ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई। क्लीनिक के अन्य कर्मचारियों को पता चला तो आनन-फानन में 108 एंबुलेंस की मदद से युवती को गंभीर अवस्था में बेस चिकित्सालय हल्द्वानी में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। आज मंगलवार को दोपहर बाद पोस्टमार्टम कर शव घर लाया गया तो परिवार में कोहराम मच गया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार का कहना है कि पुलिस को युवती की मौत के संबंध में कोई जानकारी नहीं है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply