Wednesday , December 18 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / लॉरेंस बिश्नोई का कबूलनामा! काला हिरण नहीं, इस वजह से सलमान को धमकी दे रहा है गैंगस्टर

लॉरेंस बिश्नोई का कबूलनामा! काला हिरण नहीं, इस वजह से सलमान को धमकी दे रहा है गैंगस्टर

नई दिल्ली। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गिरोह से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इस स्थिति के बाद से सलमान की सुरक्षा को लेकर उनके परिवार और प्रशासन में चिंता का माहौल है। खासकर बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद, सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अब लॉरेंस बिश्नोई ने दिल्ली पुलिस के सामने अपने बयान में यह स्पष्ट किया है कि उसने सलमान को धमकी क्यों दी।

सोशल मीडिया पर काले हिरण केस को लेकर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाए दे रहे हैं। किसी का मानना है कि सलमान को बिश्नोई समाज से माफी मांग कर ये सब कुछ खत्म कर देना चाहिए। तो वहीं कुछ का मानना है कि लॉरेंस ये सब बस लाइमलाइट में बने रहने के लिए कर रहा है। इसी बीच लॉरेंस बिश्नोई का एक स्टेटमेंट काफी वायरल हो रहा है। जिसमें उसने सलमान खान को धमकी देने की असली वजह बताई है। बता दें कि बिश्नोई का ये स्टेटमेंट 30 मार्च 2021 का है जो उसने दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को दिया था।

लॉरेंस बिश्नोई ने अपने स्टेटमेंट में बताया है कि उसने यह धमकी मीडिया में अपनी पहचान बनाने और बिश्नोई समाज में नाम कमाने के लिए दी थी। उसने कहा, “मुझे वाशुदेव ईरानी के मर्डर केस में गिरफ्तार करके जोधपुर लाया गया था। वहीं, कोर्ट में पेशी के दौरान सलमान खान भी आया हुआ था। मैंने उसे जान से मारने की धमकी दी क्योंकि उसने काले हिरण का शिकार किया था और उसे सजा नहीं मिल रही थी। यह सब मैंने केवल मीडिया में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए किया था।”

तो वहीं दूसरी तरफ सलमान खान ने धमकियों की वजह से अपना काम करना बंद नहीं किया। बीते हफ्ते उन्होंने बिग बॉस का शो भी होस्ट किया। इस बीच को काफी इमोशनल नजर आए।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …