गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बड़ी घटना सामने आ रही है। यहां कोर्ट में घुसकर अज्ञात हमलावरों ने एक वकील की हत्या कर दी। बदमाशों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया, जब वकील अपने चैंबर में बैठे हुए थे। घटना की खबर फैलते ही इलाके में दहशत फैल गई।
जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना इलाके में तहसील के चेंबर नंबर 95 घुसकर नकाबपोश दो बदमाशों ने अधिवक्ता मनोज चौधरी (38) के कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी। उस समय मनोज अपने साथी मुनेश त्यागी के साथ खाना खा रहे थे। उसी दौरान अज्ञात हमलावर चैंबर में घुस गए और वकील को गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
वहीं घटना के संबंध में डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल ने बताया कि सिहानी गेट थाना पुलिस को आज दोपहर लगभग दो बजे सूचना मिली कि तहसील परिसर में अपने चैंबर में बैठे मोनू उर्फ मनोज चौधरी नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई। पुलिस सीसीटीवी की मदद से हमलावर की पहचान करने में जुटी है।