Wednesday , November 19 2025
Breaking News
Home / चर्चा में / भाजपा में मची भगदड़ : स्वामी प्रसाद मौर्य और सात अन्य विधायक सपा में शामिल

भाजपा में मची भगदड़ : स्वामी प्रसाद मौर्य और सात अन्य विधायक सपा में शामिल

लखनऊ। यूपी में आचार संहिता लागू होने के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। योगी सरकार में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य मंगलवार को कैबिनेट से इस्तीफा देने के बाद सपा में शामिल हो गए। मौर्य के साथ ही भाजपा के 7 विधायक इस्तीफा देकर सपा में शामिल हो गये हैं।
भाजपा विधायक रोशन लाल वर्मा, भगवती सागर, बृजेश प्रजापति, ममतेश शाक्य, विनय शाक्य, धर्मेंद्र शाक्य और नीरज मौर्य के भी विधायकी से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। रोशन लाल वर्मा ही स्वामी प्रसाद मौर्य का इस्तीफा लेकर राजभवन गए थे।
हालांकि स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर उन्हें जल्दबाजी में निर्णय न लेने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट किया है कि स्वामी प्रसाद मौर्य जी ने किन कारणों से इस्तीफा दिया है मैं नहीं जानता हूं। उनसे अपील है कि बैठकर बात करें जल्दबाजी में लिये हुए फैसले अक्सर गलत साबित होते हैं।

About team HNI

Check Also

कोल्ड्रिफ कफ सिरप मौत केस में एमपी पुलिस का बड़ा एक्शन, श्रीसन कंपनी का मालिक गिरफ्तार

चेन्नई। पूरे देश में ‘जहरीली’ कफ सिरप पीने से करीब 20 बच्चों की मौत का …

Leave a Reply