Saturday , January 31 2026
Breaking News
Home / चर्चा में / अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, चार की मौत, सात घायल

अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, चार की मौत, सात घायल

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना में आज गुरुवार को पटाखों के गोदाम में विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना भीषण था कि इमारत में पटाखा बना रहे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हो गए। धमाका इतना तेज था कि तीन मंजिला इमारत जमींदोज हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन पहुंचा और बचाव कार्य शुरू किया। फिलहाल घायलों को निकालने का काम जारी है।
जानकारी के अनुसार पटाखा गोदाम बानमौर नगर में जैतपुर रोड पर स्थित है। गोदाम में विस्फोट होते ही अफरातफरी मच गई। विस्फोट इतना भयानक था कि पूरी बिल्डिंग ध्वस्त हो गई। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में पटाखों के गोदाम के अलावा किराएदार भी रहते थे।
चंबल रेंज के आईजी राकेश चावला ने कहा कि बानमौर पुलिस स्टेशन इलाके में अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका हुआ है। इसमें चार लोगों की मौत हो गई है, वहीं मलबे में दबने से सात लोग घायल हुए हैं। कुछ और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड में बदला मौसम, आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

देहरादून। आखिरकार उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला। आज सुबह से राजधानी देहरादून सहित प्रदेश …

Leave a Reply