Wednesday , November 19 2025
Breaking News
Home / चर्चा में / दर्दनाक हादसा: तेज हवा से गाड़ियों पर गिरा पेड़, 6 लोगों की मौत

दर्दनाक हादसा: तेज हवा से गाड़ियों पर गिरा पेड़, 6 लोगों की मौत

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के मणिकर्ण में रविवार (30 मार्च) को बड़ा हादसा हो गया। यहां कई गाड़ियों पर एक बड़ा पेड़ गिर गया। इससे गाड़ी में बैठे 6 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की जानकारी भी सामने भी सामने आई है। हादसे के बाद राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मृतकों में कुछ पर्यटक भी शामिल हैं। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। स्थानीय लोग और प्रशासन पेड़ को हटा कर रास्ते को क्लियर कराने की कोशिश में जुटे हैं।

About team HNI

Check Also

कोल्ड्रिफ कफ सिरप मौत केस में एमपी पुलिस का बड़ा एक्शन, श्रीसन कंपनी का मालिक गिरफ्तार

चेन्नई। पूरे देश में ‘जहरीली’ कफ सिरप पीने से करीब 20 बच्चों की मौत का …