Wednesday , January 28 2026
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड में आज बारिश और बर्फबारी के आसार, अलर्ट जारी

उत्तराखंड में आज बारिश और बर्फबारी के आसार, अलर्ट जारी

देहरादून। उत्तराखंड के कई जिलों में आज झमाझम बारिश हो सकती है. साथ ही मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा लोगों की परेशानियों को बढ़ा सकती है। जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को अलर्ट रहने की अपील की है।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में छह जनवरी को हल्की बारिश व बर्फबारी होने की संभावना है। जबकि 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना अधिक है। उधर, देहरादून समेत हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी जिले के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाने व पाला गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके चलते शीत दिवस जैसी स्थिति बन सकती है।

सोमवार के मौसम की बात करें तो भले मैदानी इलाकों में दिन के समय कोहरे से राहत मिली लेकिन शीत लहरों से ठंड ने परेशान किया। आंकड़ों पर नजर डालें तो दून का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री इजाफे के साथ 20.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। हालांकि, पर्वतीय इलाकों में शीतलहर चलने से तापमान में गिरावट देखने को मिली। आने वाले दिनों की बात करें तो 11 जनवरी तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा।

About team HNI

Check Also

आरटीआई में खुलासा, हरियाणा में बंट रही उत्तराखंड की सांसद निधि

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज भी ग्रामीण पानी और बुनियादी सुविधाओं के लिए …