Thursday , July 3 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / किसान नेता पर बदमाशों ने की फायरिंग, गंभीर घायल

किसान नेता पर बदमाशों ने की फायरिंग, गंभीर घायल

हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने भारतीय किसान यूनियन के नेता जतिन चैधरी के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे जतिन गंभीर रूप से घायल हो गए। जतिन का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। गोली मारने वाले बदमाश अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। जानकारी के अनुसार जतिन चैधरी स्थानीय स्तर पर किसान आंदोलन की तैयारी कर रहे थे। 27 दिसंबर को होने वाली रैली के लिए कटारपुर गांव में एक मीटिंग रखी थी। तभी पथरी थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों ने कार से वापस आते हुए जतिन चैधरी पर फायरिंग कर दी। जिससे उनके हाथ में गोली लग गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर तुरंत पहुंच कर घटना की जानकारी ली। जतिन चैधरी के अनुसार दो लोग बाइक पर आए और गाड़ी के सामने से तीन-चार लोग आए। जिन्होंने उन पर गोलियां चलाई। फायरिंग होते देख वे गाड़ी लेकर किसी तरह भागे लेकिन हाथ में गोली लगने के कारण वे बेहोश हो गया। होश आने पर अपने भाई को फोन किया। तब पुलिस और उनके परिजन मौके पर पहुंचे। जतिन ने बताया कि बदमाशों ने उन्हें 27 तारीख को किसानों के समर्थन में रैली नहीं करने देने की धमकी भी दी है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply