Sunday , July 6 2025
Breaking News
Home / चर्चा में / ‘अग्निवीर’ बनीं सांसद रवि किशन की बेटी, जल्द ज्वाइन करेंगी भारतीय सेना

‘अग्निवीर’ बनीं सांसद रवि किशन की बेटी, जल्द ज्वाइन करेंगी भारतीय सेना

नई दिल्ली: बीजेपी सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन की बेटी ने मिसाल पेश की है। जिस दौर में फिल्म अभिनेताओं के बच्चे विदेशों में पढ़कर या फिर एक्टिंग सीखकर फिल्मी दुनिया में अपनी जगह बनाना चाहते हैं। ऐसे में रवि किशन की बेटी इशिता ने सेना में भर्ती होने का फैसला लिया है। रवि किशन की बेटी जल्द ही इंडियन आर्मी ज्वॉइन करेगी। इशिता ने अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना का हिस्सा बनकर देश की सेवा करेंगी।

अपनी बेटी इशिता के इस फैसले से एक्टर रविकिशन भी काफी खुश हैं। रवि किशन और उनकी बेटी की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। इशिता ने न सिर्फ अपना सपना पूरा किया है, बल्कि अपने पिता का सिर भी गर्व से ऊंचा कर दिया है। इशिता एनसीसी कैडट हैं और इस साल गणतंत्र दिवस पर परेड में भी शामिल हुई थीं। सेना में शामिल होने की खबरें जमकर लोग शेयर कर रहे हैं।

वीरेंद्र चावला ने इशिता और रवि किशन की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर करते हुए यह जानकारी दी है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- ”भोजपुरी एक्टर रवि किशन की 21 वर्षीय बेटी इशिता शुक्ला अग्निपथ योजना के तहत डिफेंस फोर्सेस में शामिल होंगी।

बता दें, रवि किशन ने एक साल पहले ही सोशल मीडिया पर अपनी बेटी इशिता शुक्ला के भारतीय सेना में जाने के सपने के बारे में बात करते हुए एक पोस्ट की थी। रवि ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा था- ”मेरी बिटिया ईशिता शुक्ला, आज सुबह बोली पापा, मुझे अग्निपथ योजना के तहत सेना में जाना है। मैंने कहा जरूर जाओ बेटा।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply