हल्द्वानी। बुधवार शाम पतलोट के पास हुए सड़क हादसे में सात लोगों की जान चली गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए। सड़क हादसे में मारे गए सात लोगों के परिजनों को सरकार दो-दो लाख की आर्थिक सहायता देगी। ये राशि आज मृतकों के परिजनों को दी जाएगी। इसके साथ ही अब इस हादसे की जांच एसडीएम करेंगे।
बता दें कि हादसा कैसे हुआ इसका अब तक पता नहीं चल पाया है। एसडीएम ने कहा कि हादसे के कारणों की असल वजह मजिस्ट्रियल जांच के बाद ही पता लग सकेगी। हालांकि प्रथम दृष्टया वाहन में अधिक यात्रियों का होना, सड़क किनारे मलबा पड़ा होना और दूसरे वाहन को पास देने के चलते मैक्स का अनियंत्रित होकर खाई में गिरना ही वजह लग रही है। इधर परिवहन विभाग की जांच में वाहन का परमिट, फिटनेस और अन्य दस्तावेज सही पाए गए थे लेकिन वाहन 9 सीटर पास होने के बाद 14 यात्रियों का सवार होना हादसे की मुख्य वजह रही।
वहीं धारी एसडीएम केएन गोस्वामी के शुक्रवार को तहसील प्रशासन को घायलों की जानकारी लेने के निर्देश दिए। जिसके बाद तहसील प्रशासन ने हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर वहां भर्ती घायलों का हाल जाना।
Hindi News India