Nainital Bank Recruitment 2024: बैंक में क्लर्क की नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है। दरअसल, नैनीताल बैंक ने क्लर्क भर्ती 2024 की अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना के मुताबिक, नैनीताल बैंक कस्टमर सपोर्ट असिस्टेंट (क्लर्क) के खाली पड़े 25 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति करेगा। ऑफिशियल नोटिफिकिशन आधिकारिक वेबसाइट https://www.nainitalbank.co.in/ पर जारी किया गया है।
कौन कर सकता है अप्लाई
इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आज (4 दिसंबर 2024) से ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 22 दिसंबर है। बता दें कि यह भर्ती प्रक्रिया IBPS के द्वारा चलाई जाएगी। जो युवा बैंकिंग सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं वह इस वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजएशन/मास्टर्स की डिग्री न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास आउट होने चाहिए। उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर ऑपरेशन की बेसिक नॉलेज होनी भी जरूरी है।
▪︎ आयुसीमा- नैनीताल बैंक क्लर्क की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 32 वर्ष होनी चाहिए। उम्र का निर्धारण 31 अक्टूबर 2024 के आधार पर किया जाएगा।
▪︎ चयन प्रक्रिया- क्लर्क पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।
▪︎ आवेदन शुल्क- इस बैंक भर्ती में आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
नैनीताल बैंक क्लर्क भर्ती पोस्ट 2024 के लिए आवेदन कैसे करें…
▪︎ सबसे पहले नैनीताल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nainitalbank.co.in/ पर जाएं।
▪︎ वेबसाइट के होमपेज पर “Recruitment” या “करियर” सेक्शन ढूंढें और उस पर क्लिक करें।
▪︎ अब आपको क्लर्क भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
▪︎ सावधानीपूर्वक रजिस्ट्रेशन करें और अपनी सभी जानकारी सही-सही भरें।
▪︎ आवेदन पत्र पूरा भरने के बाद, आवेदन शुल्क का पेमेंट ऑनलाइन माध्यम से करें।
▪︎ अंत में, पूरे आवेदन पत्र की एक प्रति अपने पास सुरक्षित रखें। यह भविष्य में आपके काम आ सकती है।