सैलानी बिंदास घूम रहे काॅर्बेट नेशनल पार्क
team HNI
October 15, 2020
उत्तराखण्ड, चर्चा में, नैनीताल, राज्य
140 Views
रामनगर। कॉर्बेट नेशनल पार्क का बिजरानी जोन आज से सैलानियों के लिए खुल गया है। डे विजिट के साथ ही रात्रि विश्राम की सुविधा भी शुरू की गई है। सीटीआर निदेशक राहुल के अनुसार रामनगर वन प्रभाग का सीतावनी जोन, कॉर्बेट फॉल और बराती रॉ झरना सैलानियों के लिए खोल दिया है। ढिकाला जोन 15 नवंबर को खोला जाएगा। इस बार नए पर्यटन जोन रिंगोड़ा को भी नवंबर में खोलने की तैयारी है। कॉर्बेट का झरना और ढेला जोन वर्ष भर डे विजिट के लिए खुला रहता है।
2020-10-15