दुल्हे ने पीपीई किट में निभाई शादी की रश्में
team HNI
May 26, 2021
उत्तराखण्ड, चर्चा में, नैनीताल, राज्य
130 Views
- अपनी प्रेयसी को नहीं ले जा सका साथ
- दूल्हन आइसोलेट, निगेटिव रिपोर्ट आने पर होगी विदा
नैनीताल। कोरोना महामारी ने शादी के शुभ मुहूर्त का मजा किरकिरा कर दिया है। रुडकी के नथनपुर में दूल्हन और उसकी छोटी बहन की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आने से दुल्हे को पीपीई किट में शादी की रश्में पूरी करनी पड़ी। लेकिन, वह अपनी प्रेयसी को साथ नहीं ले जा पाया। इसकी वजह साफ है कि दूल्हन को आइसोलेट करने के कारण विदा नहीं किया जा सका। दरअसल, नैनीताल जिले के कोटाबाग विकासखंड से बारात रुड़की के नथनपुर में आनी थी और दूल्हन की एक दिन पहले रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आ गई। शादी के कार्ड वितरित किए जा चुके थे। शादी की रश्म भी नहीं टाली जा सकती थी। दुल्हे ने पीपीई कीट में शादी रचाई। मौके पर पुलिस, स्थानीय प्रशासन और मेडिकल टीम मौजूद रही।
2021-05-26