Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / देश के इन हिस्सों में चलेगी भीषण लू, गर्मी से हो जाएंगे बेहाल

देश के इन हिस्सों में चलेगी भीषण लू, गर्मी से हो जाएंगे बेहाल

देश की राजधानी दिल्ली व एनसीआर में पिछले दो-तीन दिनों से तेज हवाएं चलने से मौसम सुहाना बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में दिल्ली व उत्तर भारत के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ने वाली है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार अगले तीन से चार दिन में तापमान में 3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। तापमान में यह बढ़ोतरी एकदम से न होकर धीरे-धीरे कई दिनों में देखी जाएगी। इसके साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान के कुछ इलाकों में लू चलने के आसार बने हुए हैं।

बता दें कि आइएमडी ने पहले ही बताया था कि अप्रैल-मई और जून में अब भीषण गर्मी पड़ने वाली है, अनुमान के हिसाब से राजस्थान, गुजरात और इससे सटे राज्यों में अप्रैल में ही पारा 40 पार जा सकता है। तो वहीं दक्षिण भारत में जमकर गर्मी पड़ने के आसार है।

About team HNI

Check Also

प्यास लगी तो भारत की याद आई! शहबाज शरीफ की भारत को फिर एक बार गीदड़भभकी…

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान होने के बाद भी जम्मू-कश्मीर …

Leave a Reply