उत्तराखंड : आज शुक्रवार से चार दिनों तक इन चार जिलों में रहें सावधान!
team HNI
September 4, 2020
उत्तराखण्ड, चर्चा में, देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल, राज्य
184 Views
देहरादून। आज शुक्रवार से अगले चार दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
मौसम केंद्र के अनुसार शुक्रवार को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में कई स्थानों पर बारिश हो सकती है। ज्यादातर क्षेत्रों में अधिक दबाव का क्षेत्र बनने के कारण बारिश हो सकती है। शनिवार को ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। इसके बाद रविवार और सोमवार को एक बार फिर बारिश हो सकती है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मानसून सीजन में अब कुछ ही दिन बचे हैं। मानसून के जाते-जाते कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती है।
2020-09-04