Thursday , July 3 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / पर्वतीय क्षेत्रों में आवासीय नक्शे की बाध्यता नहीं:मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत

पर्वतीय क्षेत्रों में आवासीय नक्शे की बाध्यता नहीं:मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत

देहरादून-जिला स्तरीय विकास प्राधिकरणों की बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास प्राधिकरणों को स्थगित किया गया है। लेकिन उन क्षेत्रों के सुनियोजित विकास पर भी ध्यान दिया जाना जरूरी है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में आवासीय भवनों के नक्शे पास कराने की बाध्यता नहीं है। ऐसे में व्यापक जनहित को ध्यान में रखते हुए कोई सर्वमान्य निर्णय लिया जाना उचित होगा। बेहतर क्या हो सकता है इसके लिये उन्होंने सचिव शहरी विकास को आख्या प्रस्तुत करने को भी कहा है। बैठक में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, हरक सिंह रावत, सचिव शैलेश बगोली, सुशील कुमार, विनोद कुमार सुमन तथा उपाध्यक्ष एमडीडीए रणवीर सिंह उपस्थित थे।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड में पांच और मरीजों में कोविड की पुष्टि, दस पहुंची संख्या

देहरादून। उत्तराखंड में भी धीरे-धीरे कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। राज्य में कोरोना वायरस …

Leave a Reply