Thursday , November 20 2025
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / गणतंत्र दिवस परेड में इस बार कोरोना के कारण कोई विदेशी मुख्य अतिथि आमंत्रित नहीं

गणतंत्र दिवस परेड में इस बार कोरोना के कारण कोई विदेशी मुख्य अतिथि आमंत्रित नहीं

वैश्विक स्तर पर कोविड-19 की स्थिति के कारण 1966 के बाद पहली बार गणतंत्र दिवस परेड में कोई विदेशी राष्ट्राध्यक्ष मुख्य अतिथि आमंत्रित नहीं होगा। 

नई दिल्ली-विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि इस बार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड में वैश्विक स्तर पर कोविड-19 की स्थिति के कारण गणतंत्र दिवस के मौके पर सरकार ने किसी भी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष या शासनाध्यक्ष को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित नहीं करने का फैसला लिया गया है। 1966 के बाद पहली बार होगा जब गणतंत्र दिवस समारोह में कोई चीफ गेस्ट नहीं होगा।

इस बार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड राजपथ नई दिल्ली में उत्तराखंड की झांकी केदारखण्ड शामिल होगी

स्मरण रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस बार गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर चीफ गेस्ट के लिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को आमंत्रित किया था। इस आमंत्रण को बोरिस जॉनसन ने स्वीकार भी कर लिया था। परन्तु ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन के मामले सामने आने के बाद उन्होंने खुद फोन कर पीएम मोदी को भारत का दौरा रद्द करने की जानकारी दी थी।

About team HNI

Check Also

‘चुन-चुन कर मुसलमान…’, कर्नल सोफिया के अपमान पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने दिया बड़ा बयान

Operation Sindoor: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर …

Leave a Reply