आइस स्केटिंग रिंग बनकर तैयार
team HNI
October 31, 2020
उत्तराखण्ड, चर्चा में
123 Views
गोपेश्वर। औली में आइस स्केटिंग रिंक बनकर तैयार हो गया है। देश-विदेश से आने वाले सैलानियों और स्कीयर्स को स्कीइंग के अलावा आइस स्केटिंग की सुविधा भी मिलेगी। उचित तापमान मिलने के बाद रिंक में बर्फ जमाने का काम भी शीघ्र शुरू हो जाएगा।
औली में 2010-11 में सैफ विंटर गेम्स के दौरान आइस स्केटिंग रिंक को बनाने का काम शुरू हुआ था। लेकिन, सैफ गेम्स होने के बाद रिंक का निर्माण कार्य अधूरा छूट गया। जीएमवीएन (गढ़वाल मंडल विकास निगम) और पर्यटन विभाग ने निर्माण पूरा करने के लिए बजट की मांग की। लेकिन, बजट मंजूर नहीं हुआ। सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज चार नवंबर को औली में आइस स्केटिंग रिंक का शुभारंभ करेंगे। चमोली जिले की प्रभारी अधिकारी कुमकुम जोशी ने बताया कि पर्यटन मंत्री पूर्वाह्न 11 बजे औली में आइस स्केटिंग रिंक का लोकार्पण करेंगे। औली में आइस स्केटिंग रिंक का कार्य पूरा कर लिया गया है। रिंक में बर्फ जमाने के बाद औली में सैलानी और स्कीयर्स आइस स्केटिंग रिंक में खेल का आनंद ले सकेंगे।
2020-10-31