आईएमए अफसरों को भी डिप्लोमा देगा तकनीकी विवि
team HNI
November 30, 2020
उत्तराखण्ड, चर्चा में, देहरादून, राज्य
112 Views
देहरादून। अब इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) के सैन्य अफसर भी मिलिट्री स्टडीज एंड डिफेंस मैनेजमेंट का डिप्लोमा ले सकेंगे। यह पीजी डिप्लोमा उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय (यूटीयू) द्वारा भारतीय अफसरों को कराया जाएगा। अभी तक यूटीयू सिर्फ मित्र देशों के कैडेट्स को ही डिप्लोमा देता था।
आईएमए की ओर से यूटीयू को मिलिट्री स्टडीज एंड डिफेंस मैनेजमेंट डिप्लोमा का प्रस्तावित कोर्स सौंपा जा चुका है। विवि की एकेडमिक काउंसिल की बोर्ड ऑफ स्टडीज इस कोर्स का तकनीकी रूप से अध्ययन कर रहा है।
यूटीयू के बोर्ड ऑफ स्टडीज के को-ऑर्डिनेटर डॉ. निशांत सक्सेना के मुताबिक यह एक साल का पीजी डिप्लोमा कोर्स होगा। डिप्लोमा की क्लास आईएमए परिसर में ही होगी। फैकल्टी भी उन्हीं की होगी। यूटीयू इस डिप्लोमा को विवि से प्रदान करेगा।
2020-11-30