Wednesday , July 2 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / बिना परमीट नेपाल से माल सप्लाई, जानिए कैसे पकड़ा

बिना परमीट नेपाल से माल सप्लाई, जानिए कैसे पकड़ा

बनबसा। प्रदेश की इंडो नेपाल सीमा पर धड़ल्ले से सामान बिना परमीट के सप्लाई किया जा रहा है। जबकि दिनों सीमा सील की गई है। यहां से नेपाल के लिए मोबाइल, परचून का सामान दवाइया नेपाल ले जा रहे हैं। वहां से भी यहां सामान लाया जा रहा है। खटीमा एसएसबी टीम ने पुलिस के साथ मिलकर नौ कट्टे चाइनीज मटर, खाद आदि पकड़ा। पकड़े गए माल की कीमत करीब 50 हजार आंकी गई है। समान कस्टम विभाग को सौंप दिया है। यहां से तस्करी की आशंका भी रहती है। टनकपुर से खटीमा तक खुली नेपाल सीमा पर बनबसा गडिगोठ इलाका तस्करी के सबसे बड़े पाॅइंट माने जाते है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply