Wednesday , July 2 2025
Breaking News
Home / आस्‍था / नंदा देवी लोकजात यात्रा में जाएं केवल 10 लोग : एसडीएम

नंदा देवी लोकजात यात्रा में जाएं केवल 10 लोग : एसडीएम

थराली से हरेंद्र बिष्ट।

नंदा देवी राजजात यात्रा के अंतिम आबादी वाले वांण गांव से आगे इस बार मात्र दस ही लोगों को वेदनी बुग्याल एवं वेदनी कुंड़ तक जाने के थराली के उपजिलाधिकारी केएस नेगी ने रेगुलर एवं राजस्व पुलिस को निर्देश जारी किए हैं।
आज शनिवार को जारी आदेश में एसडीएम नेगी ने कहा है कि कोविड 19 को देखते हुए जिला प्रशासन ने नंदा देवी लोक जात यात्रा में मात्र 10 ही लोगों के चलने की अनुमति दी है। कहां गया हैं कि उनके संज्ञान में आया हैं कि लोक जात में सम्मिलित होने के लिए वांण गांव में भारी संख्या में स्थानीय एवं बाहरी क्षेत्र के लोग इकट्ठे हैं। जिन्हें वांण गांव से आगे न जाने के आदेश देते हुए कहा कि वांण से आगे 10 ही लोगों को जाने दिये जाएंगे। उल्लेखनीय हैं कि 25 अगस्त को वेदनी कुंड़ में लोक जात यात्रा के तहत पूजा अर्चना होनी है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply