Tuesday , September 9 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, कई जगह हाईवे बंद

उत्तराखंड में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, कई जगह हाईवे बंद

देहरादून। देहरादून में बीती रात से मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के अधिकतर जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। कई जगह हाईवे बंद हैं। वहीं, तेज बारिश से देहरादून में कई जगहों पर जलभराव भी हो गया है। मौसम के मिजाज को देखते हुए जिला प्रशासन ने आज देहरादून में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने भी आज बागेश्वर जिले के कुछ हिस्सों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि देहरादून, टिहरी, पौड़ी और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में तेज दौर की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दिनों की बात करें तो 15 अगस्त तक प्रदेशभर में तेज दौर की बारिश होने की संभावना है।

वहीं, अल्मोड़ा, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, उधम सिंह नगर अलग-अलग स्थानों पर भूस्खलन का भी खतरा है। मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

गढ़वाल को कुमाऊं से जोड़ने वाला नैनीताल हाईवे बंद

कर्णप्रयाग में देर रात से लगातार बारिश जारी है। बारिश के चलते कमेड़ा गौचर स्लाइडिंग पर लगातार मलबा आने के कारण सड़क मार्ग बंद है। गढ़वाल को कुमाऊं से जोड़ने वाला नैनीताल हाईवे कर्णप्रयाग के पास पहाड़ी से हुए भूस्खलन के चलते जखेड़ में बंद है। वहीं, देर रात बारिश के चलते उमटा के पास मलबा और बोल्डर आने से हाईवे बाधित हो गया था जिसे सुबह खोला गया। मलबा आने से वहां से गुजर रही एक टैक्सी वाहन मलबे में फंस गया।

बदरीनाथ हाईवे बंद

पीपलकोटी के भनेर पानी में बदरीनाथ हाईवे सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे सुचारू हो गया है। हाईवे रविवार को शाम पांच बजे अवरुद्ध हो गया था। जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी। हाइवे खुलने पर दोनों ओर फंसे करीब 1000 लोगों को उनके गंतव्य को भेज दिया गया है।

यमुनोत्री पैदल मार्ग पर भूस्खलन

जानकीचट्टी यमुनोत्री पैदल मार्ग पर अचानक भूस्खलन होने से लोग बाल- बाल बचे। जानकीचट्टी यमुनोत्री पैदल मार्ग पुलिस चौकी से आगे घिडिका में चट्टानी मलवा पत्थरों के आने से बंद है। गत रोज यहां पर एक खच्चर की पत्थरों की चपेट में आने से मौत हुई थी।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …