Friday , June 27 2025
Breaking News
Home / उत्तरकाशी / उत्तराखंड : आज 10 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्तराखंड : आज 10 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

देहरादून। आज बुधवार को प्रदेश के 10 जिलों में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं कुछ क्षेत्रों में बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।
मौसम केंद्र के अनुसार आज बुधवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी और नैनीताल जिले में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा बिजली गिरने की भी आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अन्य इलाकों में भी बारिश हो सकती है। 
गौरतलब है कि देहरादून में मंगलवार को करीब डेढ़ से दो घंटे तक लगातार बारिश हुई। दून और आसपास के इलाकों में 62.7 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। मंगलवार रात और दिन में हुई इस बारिश से मौसम काफी सुहावना हो गया और लोगों को गर्मी और उमस से काफी राहत मिली। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि आज बुधवार को भी दून के कई इलाकों में भारी बारिश होने के आसार हैं।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply