Tuesday , December 17 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / जब रतन टाटा ने बताई थी अपनी इच्छा, ‘मैं चाहता हूं कि दुनिया मुझे ऐसे याद करे’…

जब रतन टाटा ने बताई थी अपनी इच्छा, ‘मैं चाहता हूं कि दुनिया मुझे ऐसे याद करे’…

नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े समूह टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा का बुधवार, 9 अक्टूबर को निधन हो गया। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। रतन टाटा की मौत की खबर से देशभर में शोक की लहर है। देश के साथ साथ उनको दुनियाभर के लोग याद कर रहे हैं। इस मौके पर उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी इच्छा बताते हुए नजर आ रहे है। जब उनसे पूछा गया कि आप क्या चाहते हैं कि लोग आपको कैसे याद करें? इसपर उनका जवाब दिल जीतने वाला था।

जाने के बाद कैसे याद किए जाएं रतन टाटा…

रतन टाटा लोगों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं थे। उनके निधन के बाद लोग उनके किए अच्छे कामों की बात कर रहे हैं। इस मौके पर उनका CNBC-TV18 का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एंकर उनसे पूछती है कि आप क्या चाहते हैं कि आपको लोग किस तरह से याद करें? एंकर के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ‘मैं चाहूंगा कि दुनिया मुझे एक ऐसे व्यक्ति के रूप में याद करे जो बदलाव लाने में सक्षम था।’ रतन टाटा का कहना था ‘मैं उस आदमी के तौर पर जाना जाऊं जो उन चीजों में बदलाव लाया जो हम सोचते हैं।’

लोगों के दिल में क्यों बसे हैं रतन टाटा…

देश में कई बड़े बिजनेसमैन हैं लेकिन जो रुतबा रतन टाटा को मिला है वह किसी के पास नहीं है। आम जनता की मदद के लिए वह हमेशा तैयार रहते थे। कोरोना महामारी में उनके ट्रस्ट ने 500 करोड़ रुपये की मदद की थी। इसके अलावा टाटा संस ने भी 1000 करोड़ रुपये का दान दिया था। रतन टाटा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते थे और जिस यूजर से वह इंप्रेस होते थे तो उसको रिप्लाई भी करते थे।

टाटा ने 1991 में टाटा समूह के चेयरमैन का पद संभाला और लगभग एक सदी पहले अपने परदादा की ओर से स्थापित विशाल समूह की देखरेख की। वे अब समूह के दैनिक संचालन में शामिल नहीं थे, लेकिन नेतृत्व अक्सर बड़े फैसलों पर उनकी सलाह लेता था।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …