Wednesday , November 19 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / पौड़ी: निकाय चुनाव ड्यूटी पर तैनात वाहन चालक की मौत, परिवार में छाया मातम

पौड़ी: निकाय चुनाव ड्यूटी पर तैनात वाहन चालक की मौत, परिवार में छाया मातम

पौड़ी। जिला मुख्यालय में एक निजी वाहन चालक सड़क किनारे अचेत अवस्था में मिला। बताया जा रहा है कि वाहन चालक की ड्यूटी निकाय चुनाव में लगी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मिलीं जानकारी के अनुसार निकाय चुनाव में ड्यूटी पर आया वाहन चालक नंदलाल सर्किट हाउस के पास अपना वाहन खड़ा कर रहा था। स्थानीय लोगों ने उन्हें अचेत अवस्था में सड़क पर पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने चालक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद चालक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। डॉक्टरों ने चालक की मृत्यु का कारण हृदयगति रुकना बताया है।

एसएसआई वेद प्रकाश ने जानकारी दी कि पौड़ी के केवर्स गांव के निवासी 32 वर्षीय नंदू उर्फ नंद लाल, जो पेशे से वाहन चालक था, उसकी ड्यूटी निकाय चुनाव के दौरान एक लाइजनिंग अफसर के साथ लगी हुई थी। लेकिन गाड़ी खड़ी करने के बाद वो अचेत अवस्था में मिला, जिसके बाद उसको हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

About team HNI

Check Also

कोल्ड्रिफ कफ सिरप मौत केस में एमपी पुलिस का बड़ा एक्शन, श्रीसन कंपनी का मालिक गिरफ्तार

चेन्नई। पूरे देश में ‘जहरीली’ कफ सिरप पीने से करीब 20 बच्चों की मौत का …