Wednesday , December 18 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / पौड़ी: विदेशी रिश्तेदारों के खाते में डाली मनरेगा की मजदूरी, ग्राम प्रधान पर लगे कई आरोप

पौड़ी: विदेशी रिश्तेदारों के खाते में डाली मनरेगा की मजदूरी, ग्राम प्रधान पर लगे कई आरोप

पौड़ी गढ़वाल। थलीसैंण ब्लॉक के कपरोली गांव में विकास कार्यों में बड़ी धांधली का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान ने अपने रिश्तेदारों और भाई जो विदेश में रहता है, उनके खाते में मनरेगा की मजदूरी डाली है। वहीं मामले में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने जल्द जांच कराने की बात कही है।

ग्रामीणों का आरोप है कि रेलिंग निर्माण, सार्वजनिक शौचालय, सीसी मार्ग, पुश्ता निर्माण, घी ग्रोथ सेंटर, टिन शेड निर्माण जैसे कार्यों में भी खानापूर्ति कर लाखों का गबन किया गया है। इसके साथ ही व्यक्तिगत कामों को सार्वजनिक दिखाया गया है। मनरेगा की मजदूरी भुगतान प्रधान पति के देवर जो विदेश में कार्यरत है, उसके खाते में डाली गई है। इसके अलावा जो लोग गांव में नहीं रहते और बिना कार्य किए ही लोगों के खातों में भी मजदूरी का लाखों रुपये का भुगतान किया गया है।

बताया कि यहां पर कृषि विभाग की ओर से बीजों के लिए कोल्ड स्टोरेज बनाया गया था, लेकिन बिल्डिंग पर टाइल्स और पुताई कर इसे घी ग्रोथ सेंटर बनाया गया है। जिसमें 16 लाख रुपए की धनराशि खर्च करना बताया गया है। ग्रामीणों का कहना है की पुरानी बिल्डिंग पर पेंट करना और लाइट्स लगाने में 16 लाख रुपए की धनराशि का खर्च दिखाना बड़े भ्रष्टाचार को दर्शाता है। उन्होंने जिला प्रशासन पौड़ी से पूरे मामले में विकासखंड स्तर के अधिकारियों समेत ग्राम प्रधान की मिलीभगत पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

वहीं मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने बताया कि जांच अधिकारी नामित करते हुए जल्द मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि गांव में महिला प्रधान हैं, जिस पर लोग गंभीर आरोप लगा रहे हैं।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …