देहरादून-सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विधानसभा देहरादून स्थित कार्यालय में सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक में उत्तराखंड सहकारी संघ (यूसीएफ) के अधिकारियों को किसानों के धान खरीद का भुगतान तीन दिन के भीतर करने के निर्देश दिये। इस दौरान निबंधक सहकारिता बी. एम. मिश्रा व प्रभारी अपर निबंधक ईरा उप्रेती ने बताया कि इस फसली वर्ष में ऑनलाइन कुल 19 लाख 57 हजार 320 क्विंटल की धान खरीद पूरे प्रदेश में की गई है। जिसका शेष भुगतान यूसीएफ द्वारा आगामी सोमवार तक कर दिया जायेगा। बैठक में उत्तराखंड सहकारी संघ के उपाध्यक्ष मातवर सिंह रावत, सचिव खाद्य सुशील कुमार, अपर सचिव सहकारिता धीरेन्द्र सिंह दताल, निबंधक सहकारिता बी.एम. मिश्रा, प्रभारी अपर निबंधक/प्रबंध निदेशक ईरा उप्रेती, अपर निबंधक बलवन्त सिंह मनराल, डिप्टी आरएमडी फूड सी.एम. घिल्डियाल, वरिष्ठ विपणन अधिकारी शर्मा, जिला सहायक निबंधक हरीश चन्द्र खण्डूडी, मैनेजर टी. एस. रावत सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए
Hindi News India